इंसान की तरह जानवर भी दादागीरी करते हैं. इस पर शायद ही किसी को यकीन हो, लेकिन ये सौ आने सच है. ऐसा ही एक वाकया पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में पेश आया. यहां एक हाथी सड़क से गुजर रहे ट्रक को रुकवाया. फिर उसमें लदे धान को मनभर खाना और जंगल की ओर चला गया. इस नजारे को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, लेकिन इस सबसे बेपरवाह हाथी अपने मकसद को अंजाम दिया और आराम से मौके से निकल गया.
चाकुलिया और बहरागोड़ा में हाथियों का तांडव जारी
यह घटना कालापाथर गांव के समीप बांधडीह मुख्य सड़क की है. वैसे इस इलाके के लिए हाथी के उत्पात कोई नई बात नहीं है. आए दिन चाकुलिया और बहरागोड़ा में हाथी तांडव मचाते हैं. किसी न किसी गांव में घुसकर नुकसान पहुंचाते हैं.

ट्रक रुकवाकर धान खाते हाथी
दरअसल हाथियों को जंगल में खाना मिलता नहीं है. इसके चलते वे गांव और सड़कों की ओर रूख कर रहे हैं. हाल में बहरागोड़ा के धानधोड़ी गांव में हाथियों ने स्कूल में घुसकर दरवाजा और खिड़की तोड़ दिए और मध्यान भोजन के दो क्विंटल चावल खा गये.
ग्रामीण मशाल जलाकर करते हैं अपनी सुरक्षा
हाथियों के लगातार हमले से ग्रामीण दहशत में रहते हैं. वे रात- रात भर मशाल जलाकर अपनी सुरक्षा करते हैं. वन विभाग की ओर से इस सिलसिले में कोई कार्रवाई नहीं होती है.