Home News छत्तीसगढ़ पुलिस : फ्रेंडशीप डे पर लिया यातायात सुरक्षा का वचन

छत्तीसगढ़ पुलिस : फ्रेंडशीप डे पर लिया यातायात सुरक्षा का वचन

10
0

यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपनी जान की सुरक्षा करें। इस आशय के साथ ही रविवार को चांदनी चौक में यातायात पुलिस और रोटरेक्ट क्लब द्वारा जहां हेलमेट पहनकर चलने वाले दुपहिया चलाने वालों बेच लगाकर तथा प्रमाण पत्र व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं हेलमेट नहीं पहनने वालों को विभिन्न उदाहरणों के साथ समझाया गया तथा फ्रेण्डशीप-डे के अवसर पर सभी को रक्षा सूत्र बांधकर यातायात के नियमों को मानने का वचन लिया गया।

बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वर्ष 2015 में 4082, वर्ष 2016 में 3908, वर्ष 2017 में 4136 और बीते वर्ष 2018 में 4592 मौतें सड़क दुर्घटना में हुई थी। इस बढ़ते आंकड़ों को कम करने के हिसाब से ही दुपहिया सवारों को गंभीरता से समझाया जा रहा है। बताया गया कि दुर्घटना कम करने का दायित्व यातायात पुलिस के साथ नागरिकों का भी है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात के नियमों का पालन करवाने के उद्देश्य से रविवार सुबह 10 बजे चांदनी चौक में यातायात पुलिस और रोटरेक्ट क्लब के सदस्य एकत्र हुए। इन्होंने हेलमेट पहनकर दो पहिया चलाने वाले लोगों को रोककर उनकी प्रशंसा की वहीं बेच लगाकर तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इधर यातायात के नियमों का पालन करने की तारीफ करते हुए ऐसे दुपहिया सवार लोगों को रोटरेक्ट क्लब के सदस्यों ने फ्रेण्डशीप डे के अवसर पर मित्रता का धागा बांधा वहीं उन्हें पौधरोपण करने की सलाह देते हुए पौधे भी भेंट किए। यह कार्य दोपहर दो बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के टीआई शिवप्रसाद गेंदरे, एसआई राजेंद्र सिंह के अलावा रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष उन्नति मिश्रा, सेक्रेटरी राधा वड्डे, आशिफ खान, पुष्पा पांडे, गौरव, आर्यन, राहुल सिंह आदि मौजूद रहे।

यातायात प्रभारी ने बताया कि तीव्र गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने, बिना सीट बेल्ट लगाए चलने, शराब या मादक द्रव्य का सेवन कर नशे में वाहन चलाने, रेड सिग्नल का उल्लंघन करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना ही सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण है छत्तीसगढ़ पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वह गति सीमा के भीतर ही वाहन चलाएं एवं यातायात नियमों-संकेतों का पालन करें।