सेंट्रल जेल के पुराने परिसर की पिछली दीवार का करीब 10 फीट हिस्सा शनिवार रात धराशाई हो गया। गनीमत यह थी कि बंदी नवनिर्मित नवीन जेल परिसर के बैरकों में रहते हैं। पुराने भवन का इस्तेमाल कार्यालयीन एवं गोदाम के रूप में किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन ने तड़के ही गिरी हुई दीवार का मरम्मत करवाया। घटना से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें कि बिट्रिशकालीन पुराना सेंट्रल जेल करीब 100 वर्ष पुराना है। हांलाकि परिसर अब भी काफी मजबूत है। बीते 10 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते परिसर की पिछली दीवार की नींव कमजोर हो गई और देर रात दीवार का 10 फीट हिस्सा धसक कर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की खबर लगते ही जेल प्रशासन की ओर से फौरन ही मिस्त्री बुलवाए गए और मरम्मत कार्य शुरू करवाया गया। दो घंटे में ही सीमेंट-क्रांक्रीट से जोड़ाई पूरी कर ली गई है।