अतिथि व्याख्याताओं के लिए वर्ष 2011-12 में बनाए गए नियमों में बदलाव करने की मांग को लेकर प्रदेश के 252 महाविद्यालयों के अतिथि व्याख्याताओं ने मुख्यमंत्री के जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 800 रुपये प्रतिदिन की सीलिंग के अधीन दैनिक वेतन में बदलाव कर मासिक वेतन व्यवस्था की मांग की।
मुख्यमंत्री के जनदर्शन में संविदा प्राध्यापकों को 11 माह की पूर्ण कालिक जिम्मेदारी के साथ दैनिक की जगह पर मासिक वेतनमान की व्यवस्था करने, स्थानांतरण की सुविधा दिए जाने, जल्द से जल्द संविदा प्राध्यापकों की नियुक्ति,नियुक्ति में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है। इस दौरान भानु प्रताप आहिरे,धीरेंद्र जायसवाल, अंकुश सिंह, अर्पिता दुबे, वेणु गजपाल, अर्पिता, अनिता, मिर्जा, रूपेंद्र, हरीश, लक्ष्मी नारायण, चमेली, संदीप साहू, हेमसागर, रिक्की गहलोत, नवीन, हेमसागर आदि के नाम प्रमुख हैं।