Home News गाँव में फैली सनसनी, अज्ञात युवती का सड़ा-गला शव मिलने से जानिए..

गाँव में फैली सनसनी, अज्ञात युवती का सड़ा-गला शव मिलने से जानिए..

14
0

ग्राम पंडोनगर में वेयरहाउस गोदाम से थोड़ी दूरी पर नाले के समीप अज्ञात युवती का शव सड़े गले हालत में होने की सूचना शनिवार को गांव के ही आगरसाय नामक ग्रामीण द्वारा जयनगर पुलिस को दी गई। मृतक युवती का शव पूरी तरह गल चुका था। मृतक युवती लाल रंग का टॉप एवं जींस पहने हालत में थी। उसकी उम्र अनुमानित 25 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलते ही जयनगर टीआई दीपक पासवान ने सब इंस्पेक्टर विनीत पांडेय, सुनीता भारद्वाज एवं पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस ने युवती के सड़े गले शव का पंचनामा कार्रवाई के पश्चात्‌ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम कराया। दो चिकित्सकों की टीम ने युवती की लाश का पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव सड़ जाने के कारण मृतक युवती का दांत, बाल एवं जांघ की हड्डी डीएनए टेस्ट के लिए प्रिजर्ब किया है। मामला हत्या का नजर आ रहा है। फिलहाल जयनगर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।