Home News बाजार के पास से आइईडी बरामद

बाजार के पास से आइईडी बरामद

7
0

शहीदी सप्ताह के दौरान सीआरपीएफ 228 वाहिनी व जिला पुलिस बल ने आइईडी बरामद किया है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एर्राबोर साप्ताहिक बाजार के पास तीन आइईडी लगाए थे। सूचना पर सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के जवानों ने तलाशी ली। मौके पर तार दिखाई दिए। कमांडेंट 228 वाहिनी पंकज कुमार भी टीम लेकर पहुंचे। एर्राबोर से 21 जुलाई को भी तीन आइईडी मिले थे। जवानों ने आइईडी को निष्क्रिय कर दिया है।