Home News दंतेवाड़ा में नक्सली हिड़मा राम ने समर्पण किया

दंतेवाड़ा में नक्सली हिड़मा राम ने समर्पण किया

9
0

मलांगीर एरिया कमेटी इंचार्ज विनोद हेमला का भतीजा और नक्सली सहयोगी हिड़मा राम ने शनिवार को पुलिस के समक्ष समर्पण कर दिया। समर्पण के बाद हिड़मा ने बताया कि इलाके में नक्सलियों को हो रहे नुकसान का जिम्मेदार बड़े नेता उसे मान रहे थे।

उसकी हत्या का फरमान भी जारी कर दिया था, इसलिए वह पुलिस के संरक्षण में आकर अब सामान्य जिंदगी बिताना चाहता है। एसपी ने पुनर्वास नीति के तहत उसे 10000 रुपए का चेक देकर स्वागत किया है। गौरतलब है कि हिड़मा लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में संलिप्त था और कई नक्सली साजिश में भी शामिल रह चुका है।