Home News दंतेबाड़ा में आइडी ब्लास्ट में शहीद रोशन का शव पहुंचा गांव, नम...

दंतेबाड़ा में आइडी ब्लास्ट में शहीद रोशन का शव पहुंचा गांव, नम आंखों ने ग्रामीणों ने शहीद को दी विदाई

11
0

अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़,नालंदा थाने के फतेहपुर में गमगीन हुआ माहौल

सिलाव ( नालंदा ) : दंतेवाड़ा में नक्सलियों के लगाये गये आइडी ब्लास्ट में शहीद रोशन का शव गुरुवार की दोपहर पैतृक गांव नालंदा थाने के फतेहपुर पहुंचा.

शव पहुंचते ही पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. अपने लाल की एक झलक देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. राजगीर स्थित सीआरपीएफ कैंप के प्राचार्य ब्रिगेडियर वीरेंद्र के साथ सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने शहीद को नम आंखों से अंतिम विदाई दी. 2017 में सीआरपीएफ में रोशन की नौकरी लगी थी. वे सीआरपीएफ के 195 बटालियन के जवान थे.

पटना : शहीद जवान रोशन कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा. इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग खुर्शीद आलम ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीआरपीएफ के डीजी राजीव राय भटनागर, डीएम कुमार रवि, एसएसपी गरिमा मलिक, सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल बिष्ट, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.