Home News बीजापुर का तेलंगाना-महाराष्‍ट्र से संपर्क टूटा लगातार बारिश से..

बीजापुर का तेलंगाना-महाराष्‍ट्र से संपर्क टूटा लगातार बारिश से..

13
0

लगातार बारिश की वजह से जिला मुख्‍यालय बीजापुर का तेलंगाना और महाराष्‍ट्र से संपर्क टूट गया है। क्षेत्र में 24 घंटों से अनवरत बारिश हो रही है।

इंद्रावती नदी में उफान की वजह से शहर का महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया है। भद्राकाली और तरलागुड़ा के बीच तारूड नदी में बाढ़ की वजह से तेलंगाना से भी संपर्क टूट गया है।

बांगापाल के नज़दीक तुमनार नदी में आई बाढ़ के कारण संभाग मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। पुल के दोनों ओर यातायात रोक दिया गया है।

मूसलाधार बारिश से जहां जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है वहीं जिले के अलग-अलग इलाकों में बहने वाले नदी-नाले उफान पर हैं। प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए कई इलाकों में मौजूद है।