राजधानी रांची में अपराधियों का तांडव इन दिनों शबाब पर है. गोंदा थाना क्षेत्र में देर रात अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाया. बदमाशों ने बंदूक की नोक पर घरवालों को बंधक बनाया और डकैती को अंजाम देकर फरार हो गए. इस दौरान बदमाशों ने घरवालों को हल्ला करने पर बम से उड़ाने की धमकी दी. इस वजह से बदमाशों ने भाग जाने के बाद भी घरवाले डरे सहमे काफी देर तक बाथरूम में बंद रहे. घरवालों के मुताबिक बदमाश कांवरियों की वेश में थे.
घरवालों को बंधक बनाकर डकैती
बुधवार देर रात करीब एक बजे दवा व्यवसायी मनीष कुमार के घर पांच बदमाश दाखिल हुए. घर में दाखिल होते ही बदमाशों ने सबसे पहले घरवालों को बंधक बनाया. सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद करीब 3 घंटे तक लूटपाट को अंजाम दिया.

डकैतों के भाग जाने के बाद भी घरवाले काफी देर तक बाथरूम में बंद रहे. दरअसल बदमाशों ने घरवालों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इस वजह से घरवाले काफी डर हुए थे. डकैती के वक्त घर में 6 लोग मौजूद थे. सभी बदमाश बालकनी से घर में दाखिल हुए थे.
घरवालों ने बताया कि डकैतों ने उनके साथ मारपीट भी की. मोबाइल से बैटरी निकालकर साथ लेकर चले गए, वे किसी से संपर्क नहीं कर पाएं.
डकैती की सूचना मिलने पर सिटी एसपी घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश की. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम का भी सहयोग लिया गया है.
सिटी एसपी हरिलाल चौहान ने कहा कि आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को देखा जा रहा है. पांचों बदमाश कांवरिया की वेश में थे. नकदी और जेवरात की लूट हुई है. बाहरी गैंग का हाथ होने के पहलू पर भी जांच चल रही है.
बता दें कि रांची में इनदिनों तीन गिरोह सक्रिय हैं. उनमें से एक चड्डी बनियान गिरोह लोगों के साथ मारपीट कर डकैती की घटना को अंजाम देते है. लेकिन इस मामले में बदमाश कांवरियों की वेश थे. ऐसे में इसके पीछे दूसरे गैंग के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.