Home News होटल में काम कर रही थी लड़की, पीछे से आकर पूर्व पति...

होटल में काम कर रही थी लड़की, पीछे से आकर पूर्व पति ने ब्लेड से रेत दिया गर्दन

9
0

बोकारो के गोमिया थाना क्षेत्र में होटल में काम करने वाली एक युवती पर उसके पूर्व पति ने सरेआम जानलेवा हमला किया. यह घटना बुधवार को उस वक्त घटी, जब शबाना खातुन होटल में ग्राहकों को खाना परोस रही थी. उसी वक्त पीछे से उसका पूर्व पति सरफराज आया और उसकी गर्दन पर ब्लेड चला दिया. इसके बाद शबाना के गर्दन से खून की तेज धार बहने लगी. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया गया. 

चाचा पर आरोप

पीड़िता की बहन अफसाना ने बताया कि शबाना, उसे और उसके परिवार को उसके चाचा परेशान करते हैं. घर चलाने के लिए खर्च को लेकर हुए विवाद में चाचा ने उनलोगों ने मुकदमा दर्ज करवाया था. उसके बाद दोनों बहनें जीविकोपार्जन के लिये होटल में काम करने लगीं.

बहन के मुताबिक पुराने विवाद में बदला लेने के लिये चाचा शबाना के तलाकशुदा पति को अपने साथ मिलाकर अक्सर उसके परिवार को तंग करता है. होटल में हमले से पहले सरफराज ने उसके घर में भी तोड़फोड़ की थी. बहन के मुताबिक सरफराज से उसकी बहन का रिश्ता ढाई साल पहले टूट गया. वह अक्सर शराब पीकर आता था और उसकी बहन के साथ मारपीट करता था. 

घटना के बाद होटल में मौजूद लोगों ने आरोपी सरफराज को पकड़ लिया. होटल मालिक ने गोमिया थाने को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. थानाप्रभारी ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है. जांच के बाद कारणों के बारे में स्पष्ट कहा जाएगा.