Home News नक्सलियों ने सुकमा में अगवा ग्रामीण की हत्या…

नक्सलियों ने सुकमा में अगवा ग्रामीण की हत्या…

12
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के ग्राम मरकागुड़ा निवासी वंजाम हिड़मा को नक्सलयों ने करीब हफ्ते भर पहले अगवा कर लिया था। मंगलवार को उसका शव चिंतलनार के पास मुकर्रम मार्ग मिला। नक्सलियों ने गला रेतकर वंजाम हिड़मा की हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की मुखबिरी के संदेह में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

गौरतलब है कि नक्सली इन दिनों शहीदी सप्ताह मना रहे हैं लेकिन नक्सल इलाकों में तैनात पुलिस और सुरक्षा बल शहीदी सप्ताह के दौरान ही नक्सलियों को मात देने में सफल हो रहे हैं। सोमवार को शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन पुलिस ने दो नक्सलियों में मारने में सफलता हासिल की थी, जिससे अब नक्सली बौखला गए हैं और मुखबिरी के शक में ग्रामीणों को मारकर दहशत फैला रहे हैं।