Home News कलेक्टर ने नशे में धुत शिक्षक को किया निलंबित

कलेक्टर ने नशे में धुत शिक्षक को किया निलंबित

393
0

नशे में धुत होकर मिलने पहुंचे एक सहायक शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि युक्तियुक्तकरण के मामले में सहायक शिक्षक कलेक्टर से मिलने पहुंचा था। नशे में धुत होने के कारण मेडिकल जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। प्रभारी कलेक्टर राहुल वेंकट ने पहले भी शराबी शिक्षकों को बैठक में चेतावनी दी थी कि अगर वे नशे के हालत में पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार माध्यमिक बालक आश्रम शाला इलमिड़ी में पदस्थ सहायक शिक्षक विद्यासागर दुग्धा बुधवार को युक्तियुक्तकरण के मामले में कलेक्टर से मिलने पहुंचा था। शराब के नशे में होने के कारण कलेक्टर ने पहले उस शिक्षक को अपनी गाड़ी में एमएलसी करवाने जिला अस्पताल भेजा और उसके बाद निलंबित कर दिया।