Home News स्व सहायता समूह की महिलाओं से BEO ने मांगी रिश्वत, शिकायत के...

स्व सहायता समूह की महिलाओं से BEO ने मांगी रिश्वत, शिकायत के बाद मंत्री ने कही ये बात

163
0

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से जिले की स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने मिलकर बगीचा बीईओ द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की है. महिलाओ ने प्रभारी मंत्री से बीईओ के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है. फिलहाल प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत से मिलकर बगीचा विकासखण्ड के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन सप्लाई करने वाली स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने बगीचा बीईओ को हटाने की मांग की. महिलाओं का आरोप है कि बीईओ मनीराम यादव मध्यान्ह भोजन की राशि के भुगतान के लिए 10 प्रतिशत राशि की मांग करते है. जब भी स्व सहायता समूहों की महिलाएं मध्यान्ह भोजन के चावल का कूपन लेने बीईओ कार्यालय जाती हैं तो उन्हे दुर्व्यहार कर भगा दिया जाता है.

महिलाओ का आरोप है कि अगर कोई भी स्व सहायता समूह की महिलाएं बीईओ के खिलाफ शिकायत करने की बात कहती है तो उनको मध्यान्ह भोजन का अनुबंध समाप्त करने की धमकी भी बीईओ द्वारा दी जाती है. इसके अलावा महिलाओं का कहना है कि बीईओ द्वारा प्रताड़ित करने के उद्देश्य से लगातार मीनू बढ़ाया जा रहा है, लेकिन उसकी राशि नहीं बढ़ाई जा रही. महिलाओं ने बीईओ को जल्द हटाने की मांग की है तो वहीं प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.