छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती इलके बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा जिले में पिछले करीब 15 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है. इन इलाकों में नदी और नाले भी उफान पर हैं. इसके चलते पड़ोसी राज्य तेलंगाना और महाराष्ट्र, ओडिशा से इन जिलों का संपर्क टूट गया है. सीमावर्ती इलाकों की अधिकतर आबादी पड़ोसी राज्यों पर ही निर्भर रहती है. ऐसे में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से तेलंगाना और महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया है. इंद्रावती, तालपेरु, मिंगाछल नदी समेत 2 दर्जन से अधिक नदी नाले उफान पर हैं. चेरपाल, गंगालूर, तारलागुड़ा, तोयनार समेत 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा ज़िला मुख्यालय से भी टूट गया है. अंदरूनी इलाके के दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
सुकमा में भी परेशानी छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सुकमा जिले में भी पिछले करीब 15 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सुकमा से पड़ोसी राज्य ओडिशा और तेलंगाना का संपर्क टूट गया है. सीमावर्ती इलाकों में कई लोगों के फंसने की सूचना के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. राहत कार्य के लिए बचाव दल को रवाना करने की तैयारी की जा रही है.