Home News ईद के मौके पर इस राज्य के पशु बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा

ईद के मौके पर इस राज्य के पशु बाजारों में बढ़ाई सुरक्षा

13
0

ईद के मौके पर असम के हेलकांदी जिले के पशु बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। यह सुरक्षा जिला प्रशासन द्वारा बढ़ाई गई है जिसके पीछे का मकसद इस त्योंहार के मौके पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखना है।

जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक गुरूओं, वरिष्ठ नागरिकों, ईदाह कमेटी तथा मस्जिद के सदस्यों आईएमएएमएस, राजनीतिक पार्टियों प्रतिनिधियों, डिप्टी कमिश्नर, कीर्थी जल्ली के साथ की गई एक बैठक में यह ऐलान किया गया है कि इस त्योंहार को शांति एवं सद्भावना के साथ मनाया जाए। इस बारे में जल्ली ने सभी लोगों से अपील की है कि वो सिक्योरिटी फोर्सेज का साथ दे। पुलिस अधीक्षक मोहनीष मिश्रा ने कहा है कि इस धार्मिक त्योंहार को शांतिपूर्वक मनाए जाने के लिए जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष बारून पुरकायस्थ ने कहा है कि यहां पर कुर्बानी के लिए खरीद—फरोख्त हेतु लाए जाने वाले पशुओं के बाजारों में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी जाएगी। इसके लिए जिले के प्रत्येक पुलिस थाने को अवगत करा दिया है कि पशु बाजारों में असामाजिक तत्वों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए।