Home News एरिया कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार सहित 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, ढाई...

एरिया कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार सहित 3 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, ढाई लाख बरामद

13
0

सिरदला थाना के जंगली इलाके में अर्धसैनिक बलों के साथी एसटीएफ के जवानों ने नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के रिश्तेदार सहित तीन हार्डकोर नक्सलियों को ढाई लाख की नकदी और दो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

सिरदला थाने के खरौंधी टोला निवासी नक्सली सहदेव यादव ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि औरंगाबाद जिले के गोह थाने के रामडीह गांव का निवासी प्रद्युम्न शर्मा की पत्नी का भतीजा गौरव लेवी देने के लिए झारखंड के कोडरमा के ठेकेदार सुमन सिंह ने दिया था। सिरदला थाने के हेमजा भारत गांव निवासी उग्रवादी बबलू भुइयां के साथ रुपये देने के दौरान तीनों हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार गौरव ने बताया कि नक्सली कमाण्डर प्रदुम्न शर्मा के बड़े भाई जहानाबाद जिले के रुस्तमपुर निवासी प्रमोद शर्मा ने उसे लेवी के रुपये लाने भेजा था। पुलिस अधिकारियों का भी मानना है कि बरामद सेल फोन व डिजिटल सामानों से उग्रवादियों की कई अहम जानकारियां मिलेगी। पुलिस के बड़े अधिकारी तीनों उग्रवादियों से पूछताछ कर रहे हैं।