भोपालपट्नम और आवापल्ली मार्ग पर शाम ढलने के बाद बस सेवा मुहैया न होने से यात्रियों को होने वाली परेशानी का मुद्दा नईदुनिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मुसाफिरों को हो रही असुविधा को प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए इन रूटों पर अब रात्रिकलीन बसें चलाने का निर्णय लिया है। प्रभारी कलेक्टर राहुल वेंकट ने रात्रि आवागमन की जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए बस संचालित करना तय किया है। बस संचालन हेतु इच्छुक जिले के बेरोजगार युवकों को जिनके पास भारी वाहन चालक लाइसेंस एवं बस मैकेनिक अनुभव हो ऐसे अभ्यर्थियों से आवेदन मंगवाए गए हैं। बस संचालन हेतु आवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर के कार्यालय में 16 अगस्त तक जमा किया जा सकता है। बस संचालन हेतु अन्य अहर्ताएं आवेदन पर उल्लेख किया गया है।