झारखंड के लातेहार जिले में बालूमाथ थाना क्षेत्र के तितिर महुआ में जिला पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में जहां तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया वहीं 1548 कारतूस बरामद किये गये।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सली परमजीत के नेतृत्व में उग्रवादियों का एक दस्ता तितिर महुआ में लेवी की वसूली करने आ रहा है। इस सूचना के आधार पर जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई में तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आनंद ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से लेवी के 38 हजार रुपये, 1548 कारतूस, एक ग्रेनेड, दो मोबाइल फोन, चार नक्सली पैम्फलेट और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।