Home News बिहार : विदेशी और देशी शराब बरामद खेत में बनी झोपड़ी...

बिहार : विदेशी और देशी शराब बरामद खेत में बनी झोपड़ी से

43
0

बिहार के खगड़िया जिले में नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर पंचायत के भगत टोला गांव में आज उत्पाद विभाग की टीम ने आज खेत में बनी झोपड़ी में छापेमारी कर सात कार्टन विदेशी और 236 पाउच देशी शराब बरामद की।

उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यह कहा कि जानकारी मिली थी भगत टोला गांव में शराब का धंधा चल रहा है।

इस सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में खेत में बनी झोपड़ी से सात कार्टन विदेशी और 236 पाउच देशी शराब बरामद की गई है।

हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कारोबारी धीरज कुमार उर्फ कल्लू मौके से भागने में होने में सफल रहा।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में धीरज कुमार के खिलाफ नगर थाने में एक प्रथमिकी दर्ज कर ली गई है।

पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।