Home News थे कई बड़े वारदातों में शामिल, अब नक्सलियों ने सुकमा में किया...

थे कई बड़े वारदातों में शामिल, अब नक्सलियों ने सुकमा में किया सरेंडर

13
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुलिस के मुताबिक तीन नक्सली वारंटी है और कई संगीन वारदातों में शामिल रहे है. एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी और शोभराज अग्रवाल के सामने नक्सलियों ने सरेंडर किया है. पुलिस के मुताबिक तीनों नक्सलियों को शासन की नीति का लाभ दिया जाएगा.

संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप

पुलिस ने नक्सलियों के सरेंडर की जानकारी देते हुए एक विज्ञप्ति भी जारी की है. पुलिस ने तीनों नक्सलियों का नाम गजेंद्र बघेल, पुरन बघेल और सुभाष बताया है. सभी सुकमा जिले के तोंगपाल इलाके के रहने वाले है. पुलिस के मुताबिक शासन की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर करने की बात कही है. पुलिस ने सभी पर कई नक्सलियों वारदातों में शामिल होने का आरोप भी लगाया है.