Home News हर कोई कर रहा है इस युवक के जज्बे को सलाम, बाइक...

हर कोई कर रहा है इस युवक के जज्बे को सलाम, बाइक से की 18380 फुट उंचाई पर यात्रा

246
0

नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर संगठन का एक सदस्य हरेराम एकदम से सुर्खियों आ गया है। इस जांबाज युवक ने 18380 फुट उंचाई पर बाइक से यात्रा कर सबको चौंका दिया है। विश्वनाथ चरिआली के रहने वाले इस युवक ने दुनिया के सबसे ऊंचे एवं समुद्र तल से 18380 फुट ऊंचाई पर स्थित खांडूला से अपनी यात्रा की शुरूआत की थी।

इतनी कठिन यात्रा युवक ने अपनी मोटरसाइकिल शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा का समापन विश्वनाथ चरिआली में किया। हरेराम से पहले यह कारनामा केवल नॉर्थ ईस्ट एडवेंचर संगठन के अध्यक्ष रितुन दाह तथा सचिव बिप्लव भट्टाचार्य ही कर पाए हैं।

इस इस यात्रा के लिए हरेराम पहले श्रीनगर पहुंचे और वहां से एक मोटरसाइकिल किराये पर ली। इसके उन्होंने दुनिया के अत्यंत ठंडे इलाकों में शामिल द्रास, कारगिल, जोजीला दर्रा होते हुए लद्दाख पहुंचे। फिर लद्दाख से वो खांडूला, नौवेरा वेली, सांला पास और पेगंग पहुंचे। इसके बाद वो विश्वनाथ चरिआली पहुंचे और अपनी यात्रा खत्म की।