Home News फरसपाल मार्ग पर मिला 10 किलो को बम

फरसपाल मार्ग पर मिला 10 किलो को बम

12
0

पूर्व विधायक देवती कर्मा के गृहग्राम फरसपाल मार्ग से फोर्स ने गुरूवार को दस किलो का बम बरामद किया। इसे जवानों ने मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध बीती रात ग्राम पूरनतरई के टेमरूनाला के पास दिखाई दिए थे। फोर्स को तत्काल वहां भेजा गया लेकिन नक्सली भाग निकले। सुबह सड़क पर गड्ढे और एक बड़े बर्तन में विस्फोटक मिला जिसे जवानों ने वहीं नष्ट कर दिया। ज्ञात हो कि कर्मा परिवार इसी मार्ग से होकर गृहग्राम फरसपाल जाता है। आशंका जताई जा रही है कि कर्मा परिवार और फोर्स को नुकसान पहुंचाने नक्सली यहां बम इम्प्लांट कर रहे थे। ज्यादा संख्या में बम इंप्लांट कर सीरियल ब्लास्ट करने की उनकी मंशा रही होगी लेकिन एक ही बम इम्प्लांट करने के बाद फोर्स पहुंचने से वे भाग खड़े हुए। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले सुकमा- दंतेवाड़ा बॉर्डर पर नक्सली नेताओं की बातचीत का एक आडियो पुलिस के हाथ लगा था जिसमें शहरी इलाके और वीवीआईपी को टारगेट करने की चर्चा हो रही है। तब से दंतेवाड़ा पुलिस सतर्क है।

जिला मुख्यालय से करीब तीन किमी दूर पूरनतरई के पास 10 किलो का आइइडी मिलने पर पुलिस सकते में है। यह मार्ग वीवीआईपी कर्मा परिवार के गृहग्राम जाने का है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि बम को जवानों ने डिफ्यूज कर दिया है। बावजूद सतर्कता बरती जा रही है। एसपी ने बताया कि जिले में पुलिस सुरक्षा प्राप्त कर्मा परिवार समेत 16 लोग हैं, जिन्हें शुक्रवार को एसपी कार्यालय में बुलाया गया है। उनसे चर्चा कर समझाइश दी जाएगी। वीवीआईपी को जिले में कहीं भी जाने से पहले करीबी थाने और एसपी कार्यालय को 24 घंटे सूचना देनी है ताकि समय पर सडक सुरक्षा भी दी जा सके।