Home News इंडियन फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाएगी असम की ये खूबसूरत हीरोइन

इंडियन फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचाएगी असम की ये खूबसूरत हीरोइन

8
0

असम की खूबसूरत एक्ट्रेस जेरिफा वाहिद का इंडियन फिल्म फेस्टिवल में नामांकन हुआ है। वाहिद मेलबोर्न में आयोजित होने वाली इस समारोह में अपनी फिल्म भोगा खिड़की की वजह से भाग लेंगी। इंडियन फिल्म फेस्टिवल 2019 का आयोजन 8 अगस्त को 2019 को मेलबोर्न के सेंट किल्डा स्थित पलाइस थिएटर में किया जा रहा है।

वाहिद का नामांकन बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ हुआ है। इनमें तब्बू का नाम अंधाधुन के लिए, नैना गुप्ता का बधाई हो के लिए, आलिया भट्टा का गली बॉय के लिए हुआ है। बंगाली एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता का भी नामांकन हुआ है। उनका नाम अहा रे के लिए हुआ है। जबकि लद्दाखी एक्ट्रेस जिगमीत देवा ल्हामो का नामांकन चुस्कित फिल्म की वजह से हुआ है।

भोगा खिड़की एक असमी भाषा की फिल्म है जिसकी पटकथा लेखन और डायरेक्शन अंतर्राष्ट्री ख्याति प्राप्त डायरेक्टर झानू बरूआ ने किया है। इस फिल्म की स्टोरी ऊपरी असम के एक गांव की लड़की के वास्तविक जीवन अनुभव के आधार पर है। इस फिल्म की शूटिंग कांजीरंगा नेशनल पार्क के पास के इलाकों में किया गया है। वाहिद के अलावा इस फिल्म में, सीमा बिस्वास, जॉस कश्यप तथा नेशनल अवॉर्ड विजेता बिसनू खागोरिया ने भी अपनी भूमिका दी है। इस फिल्म का प्रीमियर 2018 गुवाहाटी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान किया गया था।