असम में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। किसान परेशान हैं, उनकी फसल डूब गई है। अनेक लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं। इस बीच प्रदेश के काजीरंगा स्थित हरमति इलाके के स्थित एक घर से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां जब काजीरंगा नेशनल पार्क में पानी भर गया तो एक बाघ घर के बेड पर आराम फरमाता मिला। ट्विटर पर इस बाघ की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं।
असम के काजीरंगा नेशनल पार्क के 95 फीसदी हिस्से में पानी भर जाने की वजह से पार्क में मौजूद जानवर मानव आबादी वाले क्षेत्रों में आने को मजबूर हो रहे हैं। रेस्क्यू टीम पार्क के जानवरों को बचाने में पूरी जी-जीन से जुटी हुई है।
Wildlife Trust of India द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक बाघ बेड पर लेटा हुआ है। बाढ़ के पानी से बचने के लिए इस बाघ ने नेशनल हाइवे-37 के पास स्थित एक घर में शरण ली।
घर में बाघ को देखकर परिवार वालों ने वन विभाग को सूचना दी। Wildlife Trust of India स्थिति की हर अपडेट उपलब्ध करा रहा है। Wildlife Trust of India ने कहा- वह बाघ के जंगल में वापस सुरक्षित पहुंचाने का पूरा प्रबंध करेगी।