छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में जापानी बुखार (इसंफेलाइटिस) से एक और मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक जापानी बुखार की वजह से 11 साल के बच्चे की मौत हो गई है. इस बीमारी से अब तक तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया है. मेकाज अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक जापानी बुखार से पीड़ित पांच बच्चों का इलाज फिलहाल किया जा रहा है. इसके अलावा बस्तर के अलग-अलग जगहों से आए 15 बच्चे मलेरिया से पीड़ित है जिनका इलाज भी इसी अस्पताल में किया जा रहा है.
अस्पताल प्रबंधन पर लग रहे ये आरोप
वहीं इलमिडी इलाके की रहने वाली एक महिला को डेगू की शिकायत पर मेकाज में भती कराया गया है. वहीं मेकाज प्रबंधन पर बीमारी से पीड़ित लोगों की जानकारी दबाने का भी आरोप लग रहा है. मेकाज अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक जापानी बुखार से पीड़ित बीजापुर के गंगालूर के गुडापुर का रहने वाला सोमा हेमला को बुखार की हालत में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. भर्ती के दौरान बच्चे की जांच रिपोर्ट में जपानी बुखार होने की पुष्टि हुई थी.
![](https://i0.wp.com/assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/9b/0b/24/9b0b24224a175d8b6b285797f35b9bd8.jpg?w=640)
इसके बाद परिजनों को मेकाज में ले जाने की सलाह दी गई. 27 जून को बुखार से पीड़ित बच्चे को मेकाज में भर्ती कराया गया थ जहां बच्चे का 20 दिनों से इलाज चल रहा था. लेकिन सोमवार रात बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं स्वास्थ्य महकमा सिर्फ कागजों में सब कुछ ठीक ठाक होने का दावा कर रही है.