Home News छत्तीसगढ़ : कच्ची शराब के कारोबारी तीन महिला सहित छह आरोपियों को...

छत्तीसगढ़ : कच्ची शराब के कारोबारी तीन महिला सहित छह आरोपियों को भेजा गया जेल

219
0

 छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बागबहार थाना पुलिस ने अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध अभियान चला कर डेढ सौ लीटर कच्ची शराब जब्त कर खुंटापानी गांव से गिरफ्तार तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को आज जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने कहा कि बागबहार थाना क्षेत्र में हर जगह अवैध शराब की दुकानों का संचालन की शिकायतों के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित इसके विरूद्ध अभियान चलाया गया था।

उन्होंने कहा कि ग्राम खुंटापानी में 150 लीटर कच्ची शराब का बड़ा जखीरा के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बघेल ने कहा कि उड़ीसा और झारखंड राज्य की सीमा से लगा जशपुर जिले में शराब तस्करी की लगातार शिकायतों के मद्देनजर यहां पुलिस की विशेष टीम को निगरानी का काम सौंपा गया है।

बघेल ने कहा कि गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है।