जिला मुख्यालय कोण्डागांव में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री नीलकंठ टीकाम की अध्यक्षता में विगत् 16 जुलाई को आयोजित अधिकारियों की समय-सीमा बैठक में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर आयोजित समारोह की तैयारी के लिए अधिकारियों को विभागवार कार्यो की जिम्मेदारियां सौंपी गई।
कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष भी जिले में राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त परम्परागत हर्षोल्लास एवं गरिमामय तरीके से मनाया जायेगा। इसके पूर्व 14 अगस्त को सवेरे 6.30 बजे जगदलपुर नाका से जय स्तम्भ चैक तक स्वतंत्रता दौड़ आयोजित की जायेगी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस पर समारोह स्थल में बैठक, पानी, विद्युत, जनरेटर सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी पूर्व से ही तैयारी कर ले और इसकी समीक्षा 6 अगस्त को की जावेगी।
ज्ञातव्य है कि परेड रिहर्सल 1 अगस्त से प्रारंभ होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि समारोह के लिए चयनित सांस्कृतिक कार्यकमों की थीम में गरिमा के साथ विविधता भी होनी चाहिए। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्व-सहायता समूह की महिलाओं की भी प्रस्तुति शामिल किए जाए। इस प्रकार समस्त कार्यक्रमों के लिए सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।