Home News IED ब्लास्ट का आरोपी नक्सली सुकमा से गिरफ्तार

IED ब्लास्ट का आरोपी नक्सली सुकमा से गिरफ्तार

11
0

छत्तीसगढ़ की सुकमा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करने का दावा किया है. पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार करने की बात कही है. नक्सली पर कई संगीन वारदातों में शामिल होने का आरोप भी पुलिस ने लगाया है. पुलिस के मुताबिक चिंतागुफा थान क्षेत्र से नक्सली की गिरफ्तारी हुई है.

IED ब्लास्ट करने का आरोप 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को जिला बल, सीआरपीएफ 150 की सयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी. इसी दौरान मुखबिर से नक्सली के मौजूदगी की सूचना मिली. गिरफ्तार नक्सली का नाम पुलिस ने हेमला सुक्का बताया है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली पर गोगुंडा के पास पहाड़ी पर आईईडी ब्लास्ट करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.