छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के इकलौते एयरपोर्ट से विमान सेवा के संचालन पर लगातार ब्रेक लगता जा रहा है. कभी तकनीकी, तो कभी सुरक्षा मानदंडों को पूरा नहीं करने के चलते विमानों का संचालन बार-बार टल रहा है. अब एक बार फिर एयरपोर्ट प्रंबधन ये उम्मीद जता रहा है कि तीन महीने के अंदर बस्तर से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. साथ ही ये दावा भी किया है कि तीन महीने के अंदर जो विमान सेवा शुरू होगी, उसमें 70 सीटर विमान बस्तर से उड़ान भेरेंगे. बता दें कि बीते अप्रैल माह में बड़े तामझाम के साथ शुरू हुई विमान सेवा से बस्तर के लोग काफी उत्साहित थे, क्योंकि रायपुर और विशाखापट्टनम जाने वाले मरीजों के परिजनों को विमान सेवा शुरू हो जाने से काफी राहत मिली थी. वहीं बस्तर के लोगों की उम्मीदों पर तब पानी फिर गया, जब एक महीने के अंदर ही विमान सेवा पर ब्रेक लग गया.
![](https://i0.wp.com/assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/f8/83/a9/f883a9011585c85fe7757a3e8240dcdd.jpg?w=640)
इसके बाद एक बार फिर 5 जून को एक उम्मीद जगी कि विमान सेवा शुरू होगी, लेकिन सुरक्षा मानदंडों के पूरा नहीं होने के चलते विमान सेवा शुरू करने वाली विमान कंपनियों ने अपनी सेवाऐं देने से ही इंकार कर दिया. अब एयरपोर्ट प्रबंधन एक बार फिर ये उम्मीद जगा रहा है कि आने वाले तीन महीने के अंदर जगदलपुर से विमान सेवा शुरू हो जाएगी. मामले की जानकारी जगदलपुर प्रबधंन एयरपोर्ट केके भौमिक ने दी है.
जगदलपुर एयरपोर्ट से हैदराबद के लिए सेवा शुरू होगी
मिली जानकारी के मुताबिक पहले जगदलपुर एयरपोर्ट से 2 सी ए विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार किया जा रहा था, लेकिन अब सेवा में बदलाव करने के बाद 70 सीटर विमान यहां से उड़ान भर सकेंगे. इसमें जगदलपुर एयरपोर्ट से हैदराबद और जगदलपुर से रायपुर के लिए विमान सेवा शुरू होगी. इसके लिए एयर एविएशन और एयर टर्बो कंपनियों ने अपनी सेवाएं देने की सहमति दे दी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दिवाली तक जगदलपुर से विमान सेवा शुरू हो जाएंगी.
![](https://i0.wp.com/assets-news-bcdn-ll.dailyhunt.in/cmd/resize/400x400_60/fetchdata15/images/a9/ab/6d/a9ab6d85b26cf74b2f60237946bc8c05.jpg?w=640)
एयरपोर्ट के अधिकारियों की मानें तो जो आकंड़ा अप्रैल माह का एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है, उसमें ये जानकारी दी गई है कि जगदलपुर में अप्रैल में शुरू हुई विमान सेवा में एक महीने में करीब 300 यात्रियों ने जगदलपुर से यात्रा की थी. उस लिहाज से माना जा रहा है कि ये आकंड़ा काफी अच्छा है. यही वजह है कि एयरपोर्ट प्रबंधन जगदलपुर से विमान सेवा जल्द से जलद शुरू करने के लिए प्रयास कर रहा है.