Home News घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआइआर

घोटाले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हो एफआइआर

12
0

कलेक्टर सौरभ कुमार के कार्यकाल में हुए डीएमएफ की राशि के दुरुपयोग व लाइवलीहुड कॉलेज में बिना सामान सप्लाई के राशि निकाले जाने को लेकर पूर्व विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने मनमानी करते हुए करोड़ों का घोटाला किया है। पूरी खरीदी विधानसभा चुनाव के ठीक एक दिन पहले यानी 11 नवम्बर को की गई है। दंतेवाड़ा के विकास के लिए आई डीएमएफ की राशि को अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने नियम- कायदों को ताक पर रखकर काम किया। देवती कर्मा ने आगे कहा कि बिना मंत्रियों के सांठ-गांठ के इतने बड़े घोटाले को अंजाम नही दिया जा सकता। इस पूरे घोटाले को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सौरभ कुमार कैसे बेफिक्र होकर राशि का दुरुपयोग करते रहे? सौरभ कुमार के कार्यकाल की जांच होने से ऐसे ही और कई बड़े भ्रष्टाचार के मामले सामने आएंगे। महिलाओं की आड़ लेकर सौरभ कुमार ने डीएमएफ की राशि को जमकर लुटाया है। दंतेवाड़ा जिले में इस तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। डीएमएफ दंतेवाड़ा का हक है और इस राशि का उपयोग केवल जनता के हित में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सौरभ कुमार व सभी जिम्मेदार अधिकारी जो इस घोटाले में संलिप्त हैं, उन पर एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही व राशि की रिकवरी होनी चाहिए। राज्य स्तर पर जांच समिति गठित कर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पूर्व विधायक ने कहा कि इस मामले को लेकर वे सीएम भूपेश बघेल से मिलकर सभी दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगी।