Home News मेहरबान हुई सरकार, सभी इन्सेफेलाइटिस पीड़ित 140 मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

मेहरबान हुई सरकार, सभी इन्सेफेलाइटिस पीड़ित 140 मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

16
0

पूर्वोत्तर राज्य असम में असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 140 लोग इन्सेफेलाइटिसइस से पीड़ित हैं।

इनमें से 103 रोगी राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तथा 30 रोगी निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉ. शर्मा ने यह जानकारी ट्विटर पर दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि इन्सेफेलाइटिस से पीड़ित लोगों की निःशुल्क चिकित्सा की जाएगी। इस रोग की दवा भी मुफ्त मुहैया करवाई जाएगी।

इस रोग से पीड़ित लोगों को निजी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए एक लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।