पाकिस्तान का नाम सुनते ही हम सब लोगों को गुस्सा आ जाता है क्योंकि पाकिस्तान वैसे तो हमारा पडोसी देश हे लेकिन वो पडोसी वाला कोई काम नहीं करता है । पाकिस्तान की हरकतों से सारा देश वाकिफ है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि, भारत में भी एक पाकिस्तान मौजूद है नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको इस पाकिस्तान के बारे में बता दें । बताया जा रहा है कि, बिहार के पूर्णिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर श्रीनगर प्रखंड की सिंधिया पंचायत में एक टोला मौजूद है, जिसका नाम है पाकिस्तान है और इसकी कुल आबादी 1200 लोगों की है ।
यह टोला संथाल आदिवासियों की बस्ती है, जो कि हिंदू धर्म को मानते हैं और यह इलाका शहरी आबादी से बिल्कुल ही कटा हुआ ही है । आपको बता दें कि, ये लोग ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पाते हैं और मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते हैं । बता दें कि, यहां पर ना के बराबर सुविधाएं है । टोले में सरकारी सुविधाओं का अभाव है और न तो यहां स्कूल हैं और न ही कोई अस्पताल बना हुआ है । वहीं इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है कि इस टोले का नाम पाकिस्तान कैसे पड़ा है ।