Home News लाखों की सड़क पर चलना हुआ दूभर तो गाड़ियां धोने लगे लोग

लाखों की सड़क पर चलना हुआ दूभर तो गाड़ियां धोने लगे लोग

14
0

जिला मुख्यालय में चौदह साल पहले निर्मित गौरवपथ अब अपनी पहचान खोता जा रहा है। नियमित मेंटेनेंस के अभाव में एक किमी लम्बी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं। आलम यह है कि जरा सी बारिश के बाद सड़क डबरी में बदल जाती है। बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जाने के बाद राहगीर सड़क ढूंढते नजर आते हैं। गौरतलब है कि नेशनल हाइवे से जैतालुर मार्ग पर एक किमी लम्बाई में गौरवपथ का निर्माण कराया गया था। डिवाइडरयुक्त सड़क करीब 80 लाख की लागत से बनाई गई थी। सड़क का निर्माण भाजपा नेता की कंपनी ने कराया था, लेकिन निर्माण के कुछ साल बाद सड़क उखड़ने लगी। नगरपालिका द्वारा इसके रखरखाव में बरती गई लापरवाही के अलावा कई टन वजन लदे वाहनों का दबाव बढ़ने से सड़क को भारी क्षति पहुंची। ईटपाल स्थित बोल्डर खदान से निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क निर्माण के लिए गिट्टी, बोल्डर और वेयर हाउस से खाद्यान्न परिवहन करने वाले भारी भरकम गाड़ियों के चलते सड़क को क्षति पहुंचने की बात लोग कहते हैं। वही नगर पालिका ने भी सड़क के वार्षिक मेंटेंनस को लेकर कभी गंभीरता नहीं दिखाई और न ही इसका जिम्मा लोनिवि को सौंपना मुनासिब समझा। नतीजतन सड़क की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। बारिश में गड्ढों की वजह से डबरी में तब्दील सड़क पर लोग मोटर साइकिल, ट्रैक्टर आदि वाहनों की धुलाई करते देखे जा रहे हैं।