Home News उफनती नदी में फंसे थे 8 लोग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

उफनती नदी में फंसे थे 8 लोग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन

787
0

टीकमगढ़ में जंगल में फंसे सभी 8 लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित निकाल लिया है. ये लोग कल से वहां फंसे हुए थे.

 ज़्यादा बारिश होने के कारण जामनी नदी में उफान आ गया था. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जंगल के चारों ओर पानी भर गया था.

ज़्यादा बारिश होने के कारण जामनी नदी में उफान आ गया था. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण जंगल के चारों ओर पानी भर गया था.

 निवाड़ी ज़िले के ये लोग लकड़ी बीनने जंगल गए थे. नदी उफान पर आने के कारण 8 लोग वहीं पानी में घिर गए.

निवाड़ी ज़िले के ये लोग लकड़ी बीनने जंगल गए थे. नदी उफान पर आने के कारण 8 लोग वहीं पानी में घिर गए.

 खबर मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बचाव दल कश्ती और रस्सी लेकर पहुंचा. निवाड़ी जिले के सुजानपुर मोहनपुरा के जंगल में बचाव अभियान शुरू किया.

खबर मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. बचाव दल कश्ती और रस्सी लेकर पहुंचा. निवाड़ी जिले के सुजानपुर मोहनपुरा के जंगल में बचाव अभियान शुरू किया.

 रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, तब कहीं जाकर इन सभी 8 लोगों को निकाला जा सका. इसी के साथ इनके परिवार औऱ प्रशासन सबने राहत की सांस ली.

रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चला, तब कहीं जाकर इन सभी 8 लोगों को निकाला जा सका. इसी के साथ इनके परिवार औऱ प्रशासन सबने राहत की सांस ली.