. नक्सलियों की एओबी ( आंध्र ओडि़सा बार्डर) की स्पेशल जोनल कमेटी ने अपनी ही पार्टी के केडर और 10 लाख के इनामी नक्सली नवीन को केडर महिला नक्सलियों से दुव्र्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया.
पहली बार नक्सल संगठन ने महिला नक्सलियों के वजूद को पार्टी में तवज्जो दी और अपने ही डिविजनल कमेटी के मेम्बर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे बाहर का रास्ता दिखाया. इसके पहले नक्सली अपने साथियों की बजाय अक्सर फोर्स के जवानों पर इस तरह के तोहमत लगाने के आदि थे.
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी ने रविवार को प्रेसनोट जारी कर स्वीकार किया है कि नवीन एलियंस बोजा अंजनैया की इन हरकतों की वजह से मलकानगिरी और अन्य कटऑफ एरिया के लोगों ने हमें अपना समर्थन देना बंद कर दिया है.
नवीन के बारे में बताते हुए प्रेसनोट में कहा गया है कि 2004 में इसने पार्टी ज्वाइन की. बाद में यह आंध्र उड़ीसा बॉर्डर के डिविजन कमेटी के अंतर्गत कोरकोंडा दलम का मेम्बर नियुक्त हुआ और फिर 2016 में डीसीएम मेम्बर बना. यह बीएसएफ जवानों पर हमले सहित कई हत्याओं के अलावा अन्य आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, लेकिन अब इसका नक्सली संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है.