Home News सुकमा मुठभेड़: मारी गई महिला नक्सली निकली 8 लाख की इनामी कुराम...

सुकमा मुठभेड़: मारी गई महिला नक्सली निकली 8 लाख की इनामी कुराम भीमे, हुई शिनाख्त

132
0

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में मार गिराई गई महिला नक्सली की शिनाख्त करने का दावा पुलिस ने किया है. पुलिस महिला नक्सली का नाम कुराम भीमे बता रही है. जानकारी के मुताबिक मारी गई महिला नक्सली बटालियन 01 की कंपनी नम्बर 2 की सेक्शन कमांडर थी. साथ ही उस पर 8 लाख का इनाम भी घोषित था.

बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद बरामद महिला नक्सली के शव की शिनाख्त करने के लिए पुलिस ने सरेंडर किए नक्सलियों का सहारा लिया है. इन्हीं नक्सलियों ने कुराम भीमे के तौर पर महिला की पहचान की है. मालूम हो कि मंगलवार को डब्बाकोन्टा इलाके में सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. कोबरा बटालियन, एसटीएफ और डीआरजी (डिस्ट्रिक्‍ट रिजर्व गार्ड) की संयुक्‍त टीम ने ये कार्रवाई की थी. एसपी शलभ सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है.

chhattisgarh news, छत्तीसगढ़ latest news, छत्तीसगढ़ समाचार, Chhattisgarh samachar,Chhattisgarh news in hindi, sukma, sukma, elephant, naxali encounter in sukma, woman naxali killed in sukma encounter, सुकमा में मुठभेड़, नक्सली मुठभेड़, सुकमा में नक्सली मुठभेड़, सुकमा में मारी गई महिला नक्सली
मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके की सर्चिंग की जिसमे नक्सली सामग्री बरामद हुई है.

जवानों से लूटा हथियार भी बरामद

मिली जानकारी के मुताबिक महिला नक्सली के शव के साथ पुलिस ने इंसास रायफल भी बरामद किया था. बताया जा रहा है कि ये हथियार 1 अप्रैल 2010 को ताड़मेटला में सीआरपीएफ के जवानों से लूटा गया था. मुठभेड़ के दौरान रमन्ना जैसे बड़े नक्सली लीडर की मौजूदगी की खबर भी मिल रही है.

chhattisgarh news, छत्तीसगढ़ latest news, छत्तीसगढ़ समाचार, Chhattisgarh samachar,Chhattisgarh news in hindi, sukma, sukma, elephant, naxali encounter in sukma, woman naxali killed in sukma encounter, सुकमा में मुठभेड़, नक्सली मुठभेड़, सुकमा में नक्सली मुठभेड़, सुकमा में मारी गई महिला नक्सली
महिला नक्सली से लूटा हुआ हथियार भी जवानों ने बरामद किया है.

मुठभेड़ में नक्सलियों के कई बड़े लीडर के घायल होने की खबर आ रही है.