Home News शिक्षा के लिए खर्च होगी डीएमएफ की राशि

शिक्षा के लिए खर्च होगी डीएमएफ की राशि

15
0

कांग्रेस की सरकार जनहित के कार्यों में लगी है। बच्चों की पढ़ाई के लिए किसी तरह की कमी या हील-हवाला नहीं होगा। डीएमएफ की राशि शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कार्यों में खर्च होगी। राशि कहां और कैसे खर्च करनी है, इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि और लोगों से राय ली जाएगी। दंतेवाड़ा में अधूरे कार्यों को पूरा करना पहली प्राथमिकता है। प्रदेश की जनता के मर्म और जरूरतों को कांग्रेस सरकार अच्छे से जानती है। इसके लिए पूरी इमानदारी से एक- एक कार्यकर्ता काम करेंगे। यह बातें शनिवार को मेडका डोबरा में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव के दौरान प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते कहा।

जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा जिला प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार जनाकांक्षाओं की पूर्ति में लगी है। लोकहित में कार्य करने का संकल्प कांग्रेस सरकार का है। उन्होंने बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति प्रदेश सरकार को चिंतित और सचेत बताया। कहा कि बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, पाठ्यसामग्री, गणवेश और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने अंदाज में भूपेश बघेल की तारीफ करते बच्चों से कहा कि कल का भविष्य तुम हो। अच्छे से पढ़ाई करने की समझाइश देते कहा कि अब तुम्हारा दिन आने वाला है। बस्तर और दंतेवाड़ा का मान बढ़ाओ। सांसद दीपक बैज और नगर पालिका अध्यक्ष दीपक कर्मा ने भी बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करते कहा कि कांग्रेस सरकार सभी को लेकर चलने वाली पार्टी है। नेताओं ने कहा कि बस्तर अब बदल रहा है। आने वाले समय में यही बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, कलेक्टर बनेंगे तभी दंतेवाड़ा और बस्तर का विकास होगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, नगर पालिका उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह मौजूद थे। इनके अलावा मंच में पूर्व विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

अडानी नहीं आदिवासियों के साथ

मीडिया से चर्चा के दौरान उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि वे आदिवासियों के साथ हैं। अडानी का विरोध मैंने शुरू से किया है। आंदोलन के दौरान मैं विदेश चला गया था लेकिन मेरा बेटा और कांग्रेसी पहुंचकर समर्थन दिया था। कथित फर्जी ग्रामसभा की जांच में हो रही देरी के लिए कहा कि सभी को सहयोग देने की जरूरत है। उनके पुत्र और कोको पाढ़ी के बीच कथित चैटिंग मामले में कहा कि जांच होनी चाहिए, दोषी सामने आए तो उसे सजा भी होनी चाहिए।

गड़बड़ी की जांच के बाद खर्च होगी डीएमएफ की राशि

मीडिया के एक सवाल का जवाब देते प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि सभी कार्य होंगे। कुछ गड़बडिय़ां थीं, जिसे दूर करने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में डीएमएफ राशि का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बैलाडिला के डिपाजिट 13 और आदिवासियों के आंदोलन के संबंध में अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि आज ही आया हूं, अधिकारियों से चर्चा करूंगा। उपचुनाव की तैयारी पर कहा कि अभी संगठन से कोई निर्देश नहीं मिले हैं। चित्रकोट और दंतेवाड़ा का चुनाव सभी मिलकर लडेंगे और जीत कांग्रेस की निश्चित है।