Home News हाथी के हमले में मां-मासूम की मौत, पति और दो बच्चे बाल-बाल...

हाथी के हमले में मां-मासूम की मौत, पति और दो बच्चे बाल-बाल बचे

198
0

हजारीबाग में एक बार फिर हाथी ने आतंक मचाया है. हाथी ने एक ही परिवार के दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के हुपाद गांव की है. रात में पति, पत्नी और तीन बच्चे घर में सो रहे थे. उसी वक्त हाथी ने धावा बोलकर घर को तबाह कर दिया. इससे मां और एक साल के मासूम की दबकर मौत हो गई. वहीं एक बच्चे के साथ भागकर पति ने अपनी जान बचाई.

हाथी के हमले में मां-मासूम की मौत 

घटना में पानो देवी (30 वर्ष) और गोलू (1 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पति राजू, बच्चे देवंती और कर्ण बाल- बाल बच गए. पति ने बताया रात में अचानक उसके घर के पास एक हाथी आ गया. वह एक बच्चे को लेकर पीछे के रास्ते से घर से भाग गया. तबतक हाथी ने घर को ढाहना शुरू कर दिया था. हाथी ने घर को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया. इससे घर में मौजूद पत्नी और दो बच्चे मलबे में दब गए. इससे एक बच्चे और मां की मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया.

सूचना पर भी वन विभाग के लोग नहीं पहुंचे 

हाथी ने घर में रखे चावल और धान को खा लिया. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को मुआवजे का भरोसा दिलाया है. रेंजर राजेश केसरी ने कहा कि नियम के तहत परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बाद भी रात में वन विभाग के लोग गांव नहीं पहुंचे. अगर वे पहुंचते तो शायद घटना नहीं घटती. हाथी शाम से ही गांव के आस-पास घुम रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि एक ही हाथी ने यह तबाही मचाई. वह शायद अपने झुंड से बिछड़ गया है.