Home News कोण्डागांव : हाट-बाजार के साथ उपचार की भी सुविधा मिली ग्रामीणों को...

कोण्डागांव : हाट-बाजार के साथ उपचार की भी सुविधा मिली ग्रामीणों को : मारंगपुरी, नारना एवं तोरण्डी ग्राम में हुआ स्वास्थ्य शिविर

16
0

जिले के ग्राम पंचायतो के हाट-बाजारों में आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर से ग्रामीणो का उपचार के साथ उन्हें मौसमी बीमारियों के प्रति भी जागरुक किया जा रहा है। इस क्रम में 29 जून को बड़ेराजपुर विकासखण्ड के मारंगपुरी, केशकाल जनपद के नारना एवं माकड़ी के ग्राम तोरंडी के बाजार में शिविर का आयोजन कर लगभग 550 लोगों के ब्लड, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच एवं मधुमेह की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइया उपलब्ध कराई गयी। इन मरीजांे में गर्भवती माताओं की संख्या 01, बीपी जांच के 384, मधुमेह जांच 106, मलेरिया जांच 16, बुखार ग्रसित बच्चो की संख्या 26 एवं उल्टी दस्त मरीजो की संख्या 3 दर्ज की गई।
उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा उक्त सभी स्वास्थ्य शिविरो में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव हेतु ग्रामीणों को अधिक से अधिक जानकारी देने के निर्देश दिए गए है। चूंकि डेंगू एवं मलेरिया के लार्वा रुके हुए पानी में पनपते है अतः घरो के आस पास गड्ढो, नालियों, बेकार पड़े खाली डब्बे,पानी की टंकिया, गमलो, टायर ट्यूब में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। इसके अलावा सप्ताह में एक बार पानी से भरी टंकियों, मटके, कूलर आदि को खाली किया जा सकता है। इसके साथ ही पेयजल स्त्रोतो में स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से ‘टेमोफोस‘ नामक दवाई समय-समय पर डलवाना चाहिए। जहां पानी एकत्रित होने से रोका नहीं जा सकता वहां पानी पर मिट्टी का तेल या जला हुआ तेल छिड़काव भी किया जा सकता हैं।