Home News मेघालय में केंद्र की तीन भाषा नीति के विरोध में उतरी कांग्रेस

मेघालय में केंद्र की तीन भाषा नीति के विरोध में उतरी कांग्रेस

22
0

केंद्र सरकार की मेघालय में तीन भाषा नीति के विरोध में कांग्रेस भी उतर चुकी है। मेघालय में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 का विरोध किया है। इस पार्टी ने राज्य में तीन भाषा नीति के खिलाफ अपनी नीति बुलंद की है।

इन तीन भाषाओं को चलाया

केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई नीति मेघालय में हिंदी, अंग्रेजी और किसी एक क्षेत्रीय भाषा को संदर्भित करती है। विपक्ष के मुख्य सचेतक टीटी सावाकामी ने कहा है कि हमारे द्वारा तीन भाषाओं में विशेषतौर पर हिंदी को लागू करने का पुरजोर विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि राज्य के निवासियों को माध्यमिक स्तर हिंदी भाषा लागू करने पर विरोध करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को हिंदी थोपने के लिए आगे नहीं बढ़ना चाहिए तथा सरकार को संविधान की आठवीं अनुसूची में खासी और गारो भाषाओं को मान्यता देनी चाहिए।

मसौदा नीति बंद करने की मांग

सावाकामी ने मसौदा नीति के साथ अकेले चल सकने योग्य संस्थानों को बंद करने के प्रस्ताव की संज्ञा देते हुए कहा कि ऐसा करना स्वीकार नहीं है। ऐसा करने से राज्य में बीएड कॉलेज, जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान बंद हो जाएंगे।