जिले के गावों के हाट-बाजारों में लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वास्थ्य जांच एवं उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य शिविर वास्तव में ग्रामीणों के लिए कारगर सिद्ध हो रहे है। इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जून को जनपद केशकाल के ग्राम कुएमारी, माकड़ी जनपद ग्राम के अमरावती के बाजार में शिविर का आयोजन कर लोगों के ब्लड, ब्लड प्रेशर, नेत्र जांच एवं मधुमेह की जांच कर आवश्यकतानुसार दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। इस तरह इन बाजारांे में लगभग 325 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाई दी गई। इन मरीजो में गर्भवती महिलाओं की संख्या 05, कुपोषित बच्चे 03, मधुमेह जांच 28, मलेरिया जांच 105, बीपी जांच 109, बुखार ग्रसित बच्चो की संख्या 19 एवं उल्टी दस्त मरीजो की संख्या 5 दर्ज की गई।
ज्ञात हो कि राज्य में दिमागी बुखार के आशंका के चलते स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है। चूंकि विगत दिवस जिला बस्तर में चमकी बुखार के 3 घनात्मक मरीज पाए गए है, इसके चलते विगत 25 जून को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी की एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया था।