छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा के खिलाफ पुलिस ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. पुलिस ने धमतरी और गरियाबंद में सक्रिय नक्सलियों के डिविजन कमेटी सदस्य उर्फ गगन्ना को गिरफ्तार किया है. इस आरोपी नक्सली पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस इसे नक्सलियों के लिए बड़ा झटका मान रही है. साथ ही नक्सल विरोधी ऑपरेशन में खुद को सफल बताया है. इसी महीने पुलिस ने गगन्ना की पत्नी को मुठभेड़ में मार गिराया था. उसकी पत्नी का शव भी बरामद किया गया था.
छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली गगन्ना मैनपुर-नुआपाड़ा संयुक्त डिवीजन कमेटी का एक शीर्ष कैडर था. मूलत: महाराष्ट्र के गड़चिरौली का रहने वाला था, लेकिन वो पिछले दस सालों से ये गरियाबंद, धमतरी सहित ओडिशा के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था. पुलिस ने विशेष रणनीति बनाकर उसे पकड़ा.
17 जून को पत्नी का शव बरामद
डीआईजी सुंदराज पी ने न्यूज 18 को बताया कि इसी महीने 17 तारीख को महिला नक्सली एरिया कमेटी सचिव सीमा का शव आमापानी से बरामद किया गया था. उसे एक मुठभेड़ में मार गिराया गया था. इस मुठभेड़ के बाद आज उसके पति गगन्ना को गिरफ्तार किया गया है. इससे नक्सलियों के मैनपुर नुआपोड़ा डिविजन को बड़ा झटका लगा है. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
सुकमा में एक नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें एक लाख का इनामी नक्सली ढेर हो गया है. पुलिस ने एक बंदूक समेत दवाई और दैनिक उपयोगी समान बरामद किया है. मृत नक्सली की पहचान वंजाम बुधु (आरपीसी इंचार्ज) जन मिलिशिया कमांडर के रूप में हुई है. डीआरजी के साथ मरईगुड़ा के पास मुठभेड़ हुई. एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.