Home News 10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर दिखा टाइगर, केदारनाथ वन प्रभाग में लुप्तप्रायः...

10,000 फ़ीट की ऊंचाई पर दिखा टाइगर, केदारनाथ वन प्रभाग में लुप्तप्रायः कस्तूरी हिरण भी आया नज़र

15
0

केदारनाथ से एक अच्छी ख़बर है. वैसे यह ख़बर केदारनाथ मंदिर नहीं केदारनाथ वन प्रभाग से आई है. केदारनाथ वन प्रभाग में लगाए गए कैमरा ट्रैप में स्थानीय मौसम में प्रवास करने वाले जानवर तो कैद हुए ही हैं टाइगर भी दिखा है. समुद्रतल से 10000 फ़ीट की ऊंचाई पर टाइगर नज़र आया है जिससे वन विभाग के अधिकारी काफ़ी ख़ुश हैं. इसके अलावा लुप्तप्रायः कस्तूरी मृग भी इन कैमरा ट्रैप में नज़र आया है.

 केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफ़ओ अमित कंवर के अनुसार वन प्रभाग में वन्य जीवों की एक्टिविटि नोट करने के लिए 60 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे.

केदारनाथ वन प्रभाग के डीएफ़ओ अमित कंवर के अनुसार वन प्रभाग में वन्य जीवों की एक्टिविटि नोट करने के लिए 60 कैमरा ट्रैप लगाए गए थे.

 इसमें यहां के मौसम में प्रवास करने वाले जानवरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जैसे कि यह भालू की तस्वीर.

इसमें यहां के मौसम में प्रवास करने वाले जानवरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, जैसे कि यह भालू की तस्वीर.

 वन विभाग को सुखद आश्चर्य इस तस्वीर से मिला. समुद्रतल से 2,000 से 4,000 फ़ीट तक की ऊंचाई पर पाया जाने वाला टाइगर 10,000 फ़ीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में दिखा. यह तस्वीर मदमहेश्वर के पास के जंगल में लगे कैमरा ट्रैप में आई है. वन विभाग का मानना है कि इससे टाइगर के सरंक्षण में मदद मिलेगी. 

वन विभाग को सुखद आश्चर्य इस तस्वीर से मिला. समुद्रतल से 2,000 से 4,000 फ़ीट तक की ऊंचाई पर पाया जाने वाला टाइगर 10,000 फ़ीट से अधिक ऊंचाई वाले इलाके में दिखा. यह तस्वीर मदमहेश्वर के पास के जंगल में लगे कैमरा ट्रैप में आई है. वन विभाग का मानना है कि इससे टाइगर के सरंक्षण में मदद मिलेगी. 

 इसी तरह लुप्तप्रायः कस्तूरी हिरन की तस्वीर भी ट्रैप कैमरे में आई है. इससे वन विभाग में खुशी और उत्साह है.

इसी तरह लुप्तप्रायः कस्तूरी हिरन की तस्वीर भी ट्रैप कैमरे में आई है. इससे वन विभाग में खुशी और उत्साह है.