छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस नक्सली मुठभेड़ में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. घटनास्थल से 303 रायफल, दो 12 बोर, एक भरमार, एक एयर गन, वायरलेस सेट, तीन टेन्ट और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ है.
मामला राजनांदगांव के कांकेर और गढ़चिरौली जिले की सीमा पर स्थित गांव कोहकाटोला की पहाड़ी का है. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मारे जाने की संभावना है. यह जिला पुलिस बल, डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी की सयुक्त कार्रवाई है. छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है. डीजीपी ने बताया कि खुफिया विभाग के इनपुट पर कार्रवाई की गई और सफलता मिली.