Home News नक्सलियों ने बीजापुर में की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मुखबिरी का...

नक्सलियों ने बीजापुर में की दो ग्रामीणों की हत्या, पुलिस मुखबिरी का शक

9
0

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है. बीजापुर के बेदरे इलाके से पिछले दिनों सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों के संगम सदस्यों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों को शक था कि ग्रामीणों ने ही उनकी मुखबिरी की थी. इसलिए उन्होंने दो ग्रामीणों का अपहरण किया और उसके बाद उनकी हत्या कथित जनअदालत लगाकर कर दी.

बीजापुर के बेदरे थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते 21 जून को नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की. एक का शव बरामद कर पुलिस को सूचना दे दी गई है. लेकिन बताया जा रहा है कि दूसरे मामले में ग्रामीण नक्सलियों के भय के कारण पुलिस तक नहीं जा रहे हैं. बता दें कि घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर में नक्सल हिंसा से जुड़े मामले लगातार सामने आते रहते हैं. इसी महीने नक्सलियों पर सुरक्षा बल के जवानों ने लगातार दबाव बनाया है. इससे ही बौखलाए नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.