असम के कोकराझार की रहने वाली डेजी बसुमतारी ने मिस क्वीन यूनिवर्स का खिताब जीता है। ऐसा करके डेजी ने अपने साथ—साथ असम और देश का नाम रौशन किया है। उन्होंने यह खिताब गुड़गांव के होटल बिस्टल में 18 जून को आयोजित मिसेज इंडिया होम मेकर द्वारा आयोजित क्वीन यूनिवर्स 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता में हासिल किया है।
मेहनत का मिला फल
यह खिताब जीतकर अपने घर कोकराझार लौटी डेजी ने कहा कि इस प्रतियोगिता के लिए उन्होंने काफी मेहनत की थी। इसमें कई देशों की सुंदरियों ने भी हिस्सा लिया था लेकिन सबको पछाड़कर अपने डेजी ने यह खिताब अपने नाम किया है। डेजी का कहना है कि उनको स्टॉप चाइल्ड लेबर का टॉपिक दिया गया था। इस उन्होंने काफी मेहनत की और अंत में जीत अपने नाम की।
2015 से शुरू हुआ था सफर
डेजी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता—पिता को दिया है। डेजी के पिता कैंसर से जूझ रहे थे जिस कारण डेजी ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। लेकिन उन्होंने इसमें हिस्सा लेने का निर्णय किया और जीत हासिल की। डेजी ने सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का कार्य 2015 से शुरू किया था। इस सफर के दौरान वो दो क्राउन अपने नाम कर चुकी है। उनका सपना अब बालीवुड, हॉलीवुड और टॉलीवुड में काम करने का है।