छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ ने तीन साल पहले फरार एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान सीआरपीएफ ने फरार नक्सली पांडु को गिरफ्तार किया है. पांडु साल 2016 में अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. गिरफ्तार नक्सली पांडु पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. सीआरपीएफ द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद नक्सली से पूछताछ की जा रही है.
दंतेवाड़ा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने नक्सली पांडु की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. पांडु को जवानों ने बड़े गुडरा के कनकीपारा जंगलों से गिरफ्तार किया गया है. सीआरपीएफ जवानों को इस इलाके में पांडु की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में जानकारी मिली थी. तब जवानों ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पांडु प्लाटून नंबर 124 का सदस्य है और मैलावाड़ा विस्फोट सहित कई अपराधों में नामजद पांडु की पुलिस लंबे समय से तलाश थी.