Home News करंट की चपेट में आकर 3 भालुओं की मौत, बोरवेल खुदाई के...

करंट की चपेट में आकर 3 भालुओं की मौत, बोरवेल खुदाई के बाद खेत में खुला छोड़ दिया गया था तार

19
0

कांकेर. करंट लगने से तीन भालुओं की मौत हो गई. कांकेर पास कोंदागांव में एक किसान के खेत में आज सुबह भालुओं का शव बरामद हुआ. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर भालुओं का शव कब्जे में लिया.

बताया जा रहा है कि किसान ने खेत में बोरिंग कराया है और इसके खुले तार टूट कर खेत में ही पड़ा था. जिसकी चपेट में आने से तीन भालुओं की मौत हो गई. भालुओं के शवों को पीएम के लिए भेज दिया गया है. वन अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही भालुओं की मौत के असल वजहों का खुलासा हो पायेगा.

शुरुआती जांच में करंट लगने से मौत होना पाया गया है. दूसरी ओर, कांकेर जिले में पिछले छह महीने में 9 भालुओ की मौत हो चुकी है. कांकेर में सिमटते जंगलों में भोजन और पानी की कमी के कारण जंगली जानवर रिहायसी इलाकों में आ रहें हैं.