देव पहाड़ी नंदराज को बचाने के लिए सरकार से संघर्ष कर रहे आदिवासियों का आंदोलन गुरुवार को 7वें दिन खत्म हो गया। सरकार द्वारा उनकी मांगें मानने के बाद सरपंच संघ समीति के सदस्यों ने आंदोलन खत्म करने का निर्णय लिया और अब आदिवासी अपने गांव लौटने लगे हैं। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंदा कुंजाम ने आंदोलन स्थगन की घोषणा कर दी है। इसके बाद एनएमडीसी प्रोजेक्ट में काम शुरू हो गया। प्रथम पाली वाले कर्मचारियों के लिए प्रबंधन ने बस की व्यवस्था की है।
बता दें कि दंतेवाड़ा के किरंदुल में एनएमडीसी के चेकपोस्ट के सामने 7 जून से आदिवासी धरना देकर आंदोलन कर रहे थे। 11 जून को ही राज्य सरकार द्वारा नंदराज पहाड़ी डिपॉजिट 13 प्रोजेक्ट पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही फर्जी ग्राम सभा होने के आरोप की भी जांच के निर्देश सरकार द्वारा दे दिए थे, लेकिन आंदोलन कर रहे आदिवासी डिपॉजिट 13 पर खनन की अनुमति को लेकर जारी लीज को ही समाप्त करने की मांग पर अड़े थे। इसके बाद बुधवार की शाम को प्रशासन सख्ती के मूड में नजर आया और उसने धरना स्थल को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद भी रात भर प्रदर्शन जारी रहा, गुरुवार सुबह उसे समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है।